पृथ्वी और आकाश trcn

पवन

शाम बीतने पर

बँसवारी में

छिप कर आता है

रुक-रुक कर

बाँसुरी बजाता है


नीम के फूलों की

हरी-हरी सुगन्ध पिए

रात

मौन रहती है

बाँसुरी की तान सुना करती है


तारे चुपचाप देखा करते हैं

पृथ्वी को

राहें उदास देखती हैं

आकाश को ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कबीर के दोहे

‘आज’ आपको ईश्वर की ओर से उपहार में मिला है।