चारु चंद्र की चंचल किरणें,mshg

चारु चंद्र की चंचल किरणें,
खेल रहीं हैं जल थल में।
स्वच्छ चाँदनी बिछी हुई है,
अवनि और अम्बर तल में।
पुलक प्रकट करती है धरती,
हरित तृणों की नोंकों से।
मानों झूम रहें हैं तरु भी,
मन्द पवन के झोंकों से।

क्या ही स्वच्छ चाँदनी है यह
है क्या ही निस्तब्ध निशा,
है स्वच्छ-सुमंद गंध वह,
निरानंद है कौन दिशा?
बंद नहीं अब भी चलते हैं
नियति-नटी के कार्य-कलाप,
पर कितने एकान्त भाव से,
कितने शांत और चुपचाप।

है बिखेर देती वसुंधरा
मोती सबके सोने पर,
रवि बटोर लेता है उनको
सदा सवेरा होने पर।
और विराम-दायिनी अपनी
संध्या को दे जाता है,
शून्य-श्याम तनु जिससे उसका
नया रूप छलकाता है।

पंचवटी की छाया में है,
सुन्दर पर्ण कुटीर बना।
जिसके सम्मुख स्वच्छ शिला पर,
धीर वीर निर्भीक मना।
जाग रहा यह कौन धनुर्धर,
जब कि भुवन भर सोता है।
भोगी कुसुमायुध योगी सा,
बना दृष्टिगत होता है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कबीर के दोहे

‘आज’ आपको ईश्वर की ओर से उपहार में मिला है।