जीवन के लिए .....
अपने बच्चों के लिए हम ही वह इकलौती क़ुरान हैं
जिसे वे अपने जीवन में पढ़ेंगे,
हम ही वह इकलौता वेद हैं
जिसे वे देखेंगे,
वह इकलौती बाइबल हैं
जिसे वे अनुभव करेंगे,
वह इकलौता धर्म हैं
जिसका वे अनुसरण करेंगे।
आपका व मेरा जीवन उनके लिए या तो एक चेतावनी बनेगा या एक मिसाल। मैं जानता हूँ कि यह एक बड़ी भारी ज़िम्मेदारी है।लेकिन इसके अलावा क्या कोई तरीक़ा है यह बताने का कि आप इस धरती पर उनसे पहले क्यों आए थे?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें